नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस नये ब्लॉग आर्टिकल में आज इस आर्टिकल के जरिये आज में आपको bajaj cng bike के बारे में बताने वाला हु बहुत ही जल्द लांच होने वाली है उसी के बारे में डिटेल में जानेंगे की कब लांच होगी क्या price हो सकती है क्या-क्या फीचर हो सकते है | सब कुछ जानेंगे
Bajaj Cng Bike Launch in India-
देश भर में टू विलर बाइक बनाने वाली काफी सारी बड़ी-बड़ी कम्पनीया है लेकिन Bajaj Auto पहली एसी कम्पनी होगी जो टू विलर cng बाइक बनाने जा रही है अब बहुत जल्द cng बाइक भी इंडिया में आ जाएगी |
Bajaj CNG Bike को जल्द ही अब इस अपकमिंग फाइनेंशियल ईयर यानि 2024 अप्रेल तक लांच करने वाली है बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने कहा कि कंपनी इस कदम को आगामी वित्तीय वर्ष में लागू करेगी, जो एक रणनीतिक बदलाव का प्रतिनिधित्व करता है।
यह भी पड़े – Ola S1X Electric Scooter लॉन्च बड़ी बैटरी वाला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर,एक बार चार्ज करो 190 किलोमीटर चलेगी
बजाज के सीएनजी थ्री-व्हीलर की सफलता के मद्देनजर सीएनजी मोटरसाइकिलों की शुरूआत का निर्णय लिया गया है। कंपनी को उम्मीद है कि वह पूर्ण विद्युतीकरण की दिशा में आगे बढ़ेगी और दोपहिया वाहनों में इस तकनीक को शामिल करके उपभोक्ताओं को पर्यावरण-अनुकूल विकल्प प्रदान करेगी।
Bajaj Cng Bike price in India-
Bajaj CNG Bike price की जब बात आती है तो मन में कई सारे सवाल खड़े हो जाते है की बाइक price क्या होगी तो उसी के बारे में जानेंगे वेसे तो cng बाइक की कीमत तोड़ी ज्यादा ही होने वाली है जो की कुछ कस्टमर को बाइक लेने में जयादा सोचना पड़ेगा |
क्योकि cng मोटर साइकिल को बनाने का जो खर्चा है वह नार्मल पेट्रोल बाइक से ज्यादा है इसलिए इस बाइक की price भी काफी ज्यादा होने वाली है लेकिन कस्टमर को ध्यान में रखते हुए कम्पनी ने bajaj ऑटो ने GST में कटोती करने का निर्णय लिया है जिससे ग्राहकों को cng बाइक खरीदने में ज्यादा परेशानी न हो |
यह भी पड़े – जाने कब लॉन्च करेगा iphone अपना foldable phone
सीएनजी फिलिंग स्टेशनों की उपलब्धता और सरकारी सहायता कंपनी की पहल की सफलता के लिए महत्वपूर्ण है। राकेश शर्मा ने सुझाव दिया कि सरकार सीएनजी वाहनों को अधिक किफायती बनाने के लिए पेट्रोल वाहनों की तुलना में उन पर जीएसटी कम करे।
निस्संदेह, सीएनजी मोटरसाइकिलों की शुरूआत स्थिरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, लेकिन अब यह अनुमान लगाना अस्पष्ट है कि इसका बजाज ऑटो की बिक्री पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि कंपनी बाजार में सीएनजी मोटरसाइकिलों के साथ कितना आकर्षण हासिल कर पाती है। इसकी ईंधन अर्थव्यवस्था के कारण, यह माइलेज के प्रति जागरूक खरीदारों को आकर्षित कर सकता है, लेकिन व्यापक रूप से अपनाया जाना विभिन्न बाजार कारकों पर निर्भर करेगा।
FAQ Google से अधिक बार पूछे जाने वाले सवाल
बजाज बाइक मॉडल | ऑन-रोड कीमतें |
---|---|
बजाज पल्सर n150 | ₹ 1,18,436 * |
बजाज पल्सर 125 | ₹ 82,712 * |
बजाज पल्सर 150 | ₹ 1,05,884 * |
बजाज पल्सर ns160 | ₹ 1,24,612 * |
बजाज बाइक में कितने मॉडल है?
- यह कंपनी भारत में कुल 19 मॉडल लॉन्च कर चुकी है
- सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक Bajaj CT 100 है 1 लीटर पेट्रोल में 90 किलोमीटर तक आसानी से चलाया जा सकता है
- अगर आप एक सस्ती बाइक की तलाश में हैं तो बजाज प्लेटिना 100 (Bajaj Platina 100) काफी पसंद किया जाने वाला मॉडल है. इस बाइक की कीमत ₹65,856 से शुरू होती है
- यह 57 किमी/लीटर से 65 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है।
- हर महीने 2,404 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।