Ola S1X Electric Scooter लॉन्च बड़ी बैटरी वाला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर,एक बार चार्ज करो 190 किलोमीटर चलेगी

Ola S1X लांच जाने पूरी डिटेल –

Ola S1X Launch होने का सभी बेसब्री से इंतजार था लेकिन अब यह इंतजार ख़त्म हुआ क्युकी Ola S1X लांच हो चुकी है Ola S1X स्कूटर में काफी सारे नए फीचर दिए है कम्पनी ने और यह भी दावा किया है की बहुत ही जल्द यानि 2024 में ही कम्पनी अपने ola के सर्विस सेंटर की संख्कोया को लगभग 50% तक  बढाने वाली है

Ola S1X Electric Scooter फीचर –

Ola S1X स्कूटर में कई सारे नये फीचर दिए गये है  Ola S1X एक बड़े बैटरी वाले मॉडल को छोड़कर , यह एक छोटे बैटरी वाले मॉडल की तरह लगता है Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर में जो बैटरी दिया गया है उसका वजन करीब 112 kg. दिया है जो 3kWh वाले Ola S1X स्कूटर की बैटरी से 4 kg ज्यादा दिया है |

Ola S1X electric scooter की एक खास बात यह भी है की यह ग्राहकों से बिना कोई चार्ज लिए electric स्कूटर पर 8 साल की वारंटी +80,000 km तक चलने की वारंटी भी दे रही है

यह भी पड़े –जाने कब लॉन्च करेगा iphone अपना foldable phone 

इसके अलावा भी ग्राहकों के लिए एक offer और यह कम्पनी दे रही है अगर कोई कस्टमर  Ola S1X electric scooter खरीदता है और कोई सा मॉडल भी खरीदता है तो उसे यह offer दिया जा रहा है की वह सिर्फ 4,999 रूपये देकर आप 1 लाख km और 12,999 रूपये देकर आप 1.25 लाख किलोमीटर की वारंटी का offer भी पा सकते है |

Ola S1X

Ola S1X Electric Scooter बैटरी की जानकरी –

Ola S1X electric scooter ओला ने एक बड़े पेक वाले स्कूटर को लांच किया है जिसकी बैटरी 4kwh के साथ आती है Ola S1X electric scooter को एक बार चार्ज करने पर कितना चलेगा तो आपको बता दे Ola S1X electric scooter में एक बड़ी बैटरी दी गयी है जो 4kWh की है

इस बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर यह करीब 190 किलोमीटर तक चल जाती है यह Top-spec Gen-2 S1 pro  से सिर्फ 5 km कम है इसकी बैटरी के चार्जिंग टाइम की बात करे तो लगभग 6 घंटे 30 मिनट तक का समय उसको फुल चार्ज होने में लगता है

ola बढाएगी अपने सर्विस सेंटर –

जेसे-जेसे ओला अपने नये-नये मॉडल लांच कर रही है वेसे ही इसकी बिक्री भी बड़ रही है और जब बिक्री होती है तो फिर उन्हें रिपेयर के लिए लिए सर्विस सेंटर भी एक जगह होने जरुरी है तो इसी को ध्यान में रखते हुए ओला अपने सर्विस सेंटर को भी बड़ाने जा रही है ओला ने यह एनाउंस भी कर दिया है

की ओला 50% अपने सर्विस सेंटर बढाने वाली है और कम्पनी का का कहना है की वह 2024 में करीब 600 नए सर्विस सेंटर खोलेगी | इतना ही नहीं ओला ने यह भी कहा है की वह 2024 में अपने electric चार्जिंग स्टेशन को 1000 से बढाकर करीब 10,000 तक करने वाली है

Ola Electric Scooter

ola S1 pro –

भारतीय बाज़ार में अभी के समय में ओला अपनी S1 pro, S1 air, S1 जेसे मॉडल को ही बेचती है कम्पनी का यह भी कहना है की ओला S1 pro gen2  को  एक बार फुल चार्ज करने पर यह 195 km तक चल सकती है और कम्पनी का यह भी कहना है

यह स्कूटर सिर्फ 2.6 सेकंड में 0 से 40 km प्रति घंटे की रफ़्तार से दोड़ने के लिए तेयार हो जाती है और ओला के इस स्कूटर की हाई स्पीड करीब 120 km  प्रति घंटे की रफ़्तार से यह दोड़ सकती है लेकिन यह सिर्फ एक ही वेरिंट और 5 colour में आती है

Ola  Electric Scooter price in india-

Ola  Electric Scooter  की price की बात करे तो इसके सभी मॉडल की price अगल-अलग है जो चलिए सभी की price को डिटेल में जानते है सबसे पहले बात करते है

  • OLA S1X    Starting from  –   1,09,999
  • OLA S1X+  Starting from  –  89,9991,09,999
  • OLA S1X  Starting from –  79,999

आप सोच रहे होंगे की मेने OLA S1X की price को दो बार अलग-अलग क्यों बताया लेकिन आपको बता दे की OLA S1X में दो मॉडल आते है कुछ अन्तर है जेसे एक में बैटरी 4kwhऔर 190 km की रेंज  मिलती है तो वही दुसरे में2 kWh / 3 kWh और 95/143 km की रेंज मिलती है इसी वजह से दोनों की price में भी डिफरेंट है

Ola Electric Scooter

OLA S1X 

OLA S1X+ OLA S1X
190 km Range (IDC)
10.9 cm (4.3) segmented display 2.7 cm (5) segmented display 10.9 cm (4.3) segmented display
Physical Key unlock Keyless unlock Physical Key unlock
Without smart connectivity With smart connectivity Without smart connectivity

 

FAQ google पे अकसर पूछे जाने वाले सवाल –

Q.1 ओला स्कूटर भारत में कब लॉन्च हो रहा है?
  • ओला स्कूटर भारत में कब लॉन्च हो चूका है यह स्कूटर 2023 दिस्मबर में लांच हो गया है 

Q. 2  ओला की सबसे सस्ती स्कूटी कौन सी है?

  • भारत में अगर ओला की सबसे सस्ती स्कूटी की बात करे तो ओला की सबसे सस्ती स्कूटी OLA S1Xहै इस स्कूटी की price भारत में ₹79,999 रूपये से शुरू होती है जो ₹1,09,999 तक हो सकती है 
Q. 3 ओला स्कूटर की बैटरी कितने साल चलती है?
  • OLA Electric  स्कूटी की बैटरी कम्पनी का यह कहना है की ओला की बैटरी लगभग 7 से 8 साल तक चल जाती है |
Q. 3 क्या ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने लायक है?
जब कोई भी वाहन चाहे वो कार बाइक कुछ भी जब खरीदने की बात आती है काफी सारे सवाल मन में आते है लेकिन हम बात कर रहे है ओला स्कूटर की ओला स्कूटर खरीदना तो बहुत आसन है
लेकिन इसे खरीदने के बाद जब भी सर्विस की बात आती है तो इसके पार्ट्स हर जगह नही मिलते है और सर्विस सेंटर भी बहुत कम है लेकिन अब 2024 में ओला अपने सर्विस सेंटर को बढाने वाली है | इसे देखते हुए आप ओला स्कूटर खरीद सकते है
Q. 4  क्या ओला s1 एयर वाटरप्रूफ है?
ओला s1 air  स्कूटर वाटरप्रूफ है की नही आपको बताना चाहेंगे ओला s1 air स्कूटर को बैटरी, मोटर, डेशबोर्ड सभी ध्यान में रखते हुए कम्पनी ने इन सभी को या यु कहे पुरे स्कूटर को वाटरप्रूफ बनाया है
Q. 5  ओला s1 की बैटरी बदलने की लागत कितनी है?
ओला s1 की बैटरी की बात करे तो इन स्कूटर की बैटरी काफी जायदा महंगी होती है Ola S1 स्कूटर की  2.98 kWh बैटरी  की price  66,549 रुपये है | वही बात करे OLA S1 pro  में 3.97 kWh बैटरी  का उपयोग किया गया है, जिसकी कीमत 87,298 रुपये है

 

Leave a Comment