Samsung एक से बढकर एक फ़ोन मार्किट में पेश करता रहता है वही samsung ने S23 ultra के बाद अपना एक और दमदार फ़ोन SAMSUNG Galaxy S24 Ultra 5G को मार्केट में उतार दिया है | Samsung के मोबाइल ने शुरू से ही मार्केट में अपना काफिला बना रखा है | SAMSUNG Galaxy S24 Ultra 5G मोबाइल में काफी तगड़े और दमदार फीचर दिए गये है
इस मोबाइल में काफी सारे इम्प्रूवमेंट किये है | SAMSUNG Galaxy S24 Ultra में 12GB रेम और 256GB इन्टरनल स्टोरेज दी गयी है | इस मोबाइल में पीछे की और 4 शानदार कैमरा दिए है मेन कैमरा 200 MP का दिया है जिसका Zoom काफी तगड़ा है | और 5000 mAh की पॉवरफुल बैटरी दी गयी है | चलिए अब विस्तार के साथ इस मोबाइल के बारे में जानते है |
SAMSUNG Galaxy S24 Ultra 5G Mobile Specifications
SAMSUNG Galaxy S24 Ultra Display Features –
- SAMSUNG Galaxy S24 Ultra फ़ोन में 6.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है |
- Resolution की बात करे तो इसमें 3120 x 1440 Pixels का Resolution दिया गया है |
- और इस मोबाइल में Quad HD+ Resolution type दिया है |
- इस मोबाइल में HD Game Support दिया गया है |
- इस मोबाइल में 16 मिलियन कलर दिए गये है |
- इस मोबाइल के अदर डिस्प्ले फीचर की बात करे तो इसमें Max Refresh Rate: 120 Hz, Peak Brightness: 2600 nits दिया गया है |
Os & Processor Features –
- SAMSUNG Galaxy S24 Ultra फ़ोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो इसमें Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है |
- इस मोबाइल के प्रोसेसर ब्रांड की बात करे तो इसमें Snapdragon ब्रांड दिया है |
- samsung के इस मोबाइल में Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर दिया गया है |
- इस मोबाइल octa core प्रोसेसर दिया है |
- इस मोबाइल की प्राइमरी क्लॉक स्पीड 3.39 GHz दी गयी है
- इस मोबाइल की सेकंड्री क्लॉक स्पीड 3.1 GHz दी गयी है
- इस मोबाइल की Tertiary क्लॉक स्पीड 2.9 GHz दी गयी है
- samsung के इस मोबाइल के Operating Frequency की बात करे तो इसमें 2G, 3G, 4G, 5G ये सभी दी गयी है |
Memory & Storage Features
- SAMSUNG Galaxy S24 Ultra फ़ोन के इंटरनल स्टोरेज की बात करे तो इसमें 256 GB का स्टोरेज दिया गया है |
- इस मोबाइल की रेम की बात करे तो सीमे 12 GB का रेम दिया गया है |
- इस mobile में मेमोरी card सपोर्ट सिस्टम नही दिया गया है
- इस mobile में phone book मेमोरी दी गयी है
- इस mobile में Call Log Memory दी गयी है
- इस mobile में SMS Memory दी गयी है
SAMSUNG Galaxy S24 Ultra Camera Features
- SAMSUNG Galaxy S24 Ultra फ़ोन में पीछे की और 4 कैमरा दिए है जो 100x तक zoom हो जाता है और इसमें पहला कैमरा 12 मेगापिक्सेल का ultra wide कैमरा दिया है
- दूसरा कैमरा 200 मेगापिक्सेल का दिया है जिसमे wide angel & 2x capital Quality Zoom दिया गया है
- इस मोबाइल में तीसरा कैमरा 50 मेगापिक्सेल का दिया है जिसमे 5x capital Zoom & 10x capital Quality Zoom फीचर दिया है
- इस mobile का चोथा कैमरा 10 मेगापिक्सेल का दिया है जिसमे 3x capital Zoom दिया है
- इस मोबाइल में 12 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है |
- इस mobile में Full HD Recording किया जा सकता है और इसमें विडियो रिकॉर्डिंग रेजुलोशन की बात करे तो ये सारे फीचर दिए है UHD 8K (7680 x 4320) (at 30 fps), FHD (at 240 fps), UHD (at 120 fps), UHD 8K (7680 x 4320) (at 60 fps)
Battery & Power Features
- SAMSUNG Galaxy S24 Ultra फ़ोन की बैटरी कैपेसिटी की बात करे तो इसमें 5000 mAh की पावरफुल बैटरी दी गयी है |
- इस मोबाइल में Lithium Ion बैटरी दी गयी है |
- आप इसमें लगातार 30 घंटे तक विडियो watch कर सकते है और 95 घंटे तक इसमें music सुन सकते है |
यह भी पड़े – घर के लिए ख़रीदे ये 2 Best Android Mi & Acer TV 32 inch In India under 15000
SAMSUNG Galaxy S24 Ultra Dimensions
- SAMSUNG Galaxy S24 Ultra फ़ोन की width की बात करे तो इसकी 79mm width दी गयी है |
- SAMSUNG Galaxy S24 Ultra फ़ोन की हाइट की बात करे तो इसकी 162.3 mm हाइट दी गयी है |
- SAMSUNG Galaxy S24 Ultra फ़ोन की depth की बात करे तो इसकी 8.6 mm depth दी गयी है |
- SAMSUNG Galaxy S24 Ultra फ़ोन की weight की बात करे तो इसका 232 ग्राम वजन है |
Multimedia Features
- SAMSUNG Galaxy S24 Ultra फ़ोन में FM Radio फीचर नही दिया गया है और ना ही fm रिकॉर्डिंग फीचर दिया है |
- इस mobile के audio फॉर्मेट की बात करे तो इसमें ये सारे फीचर दिए है MP3, M4A, 3GA, AAC, OGG, OGA, WAV, AMR, AWB, FLAC, MID, MIDI, XMF, MXMF, IMY, RTTTL, RTX, OTA, DFF, DSF, APE
- इस mobile में विडियो फॉर्मेट की बात करे तो इसमें विडियो के लिए ये सब दिए है MP4, M4V, 3GP, 3G2, AVI, FLV, MKV, WEBM
SAMSUNG Galaxy S24 Ultra 5G price in india
- SAMSUNG Galaxy S24 Ultra फ़ोन के कीमत की बात करे 12 / 256 GB की कीमत लगभग ₹1,29,999 तक है और यह सभी प्लेटफार्म पर कम ज्यादा हो सकती है
- और 512GB/12GB की कीमत लगभग ₹1,39,999 तक है