vivo V30 5G विवो एक बहुत ही बड़ी कम्पनी है और यह कम्पनी कुछ ही दिनों में अपने नये -नये smartphone मार्केट में लांच करती रहती है और vivo ने हाल ही में अपना बहुत तगड़ा और धमाकेदार phone लांच किया है जिसका नाम vivo V30 5G है इस फ़ोन को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे है और यह काफी ज्यादा बिक भी रहा है क्योकि यह phone बहुत ही स्टाइलिश लुक और अच्छे परफॉरमेंस के साथ आता है और इस phone में काफी सारे फीचर भी दिए गए है आइये इस फ़ोन के बारे में विस्तार से जानते है !
vivo v30 5g Specification –
vivo v30 5g mobile में 6.78 इंच का full HD+ डिस्प्ले दिया गया है और यह फ़ोन 3 कलर में लांच किया गया है Peacock Green, Classic Black, Andaman Blue, और इस फ़ोन में 50+50 मेगापिक्सेल का कैमरा सेटअप दिया गया है और रेम की बात करे तो इसमें 8GB और 12GB दो वेरिंट में यह फ़ोन आता है ओर इसमें 5000 mAh का पॉवर फुल बैटरी भी दिया गया है आइये इसके बारे में पूरी डिटेल के साथ जानते है !
vivo v30 5g Display Features –
vivo v30 मोबाइल एक मात्र ऐसा मोबाइल है जिसमे काफी सारे फीचर मिल जाते है इस मोबाइल में 6.78 इंच का Full HD+ AMOLED डिसप्ले दिया गया है और resolution की बात करे तो इसमें 2800 x 1260 Pixels दिया गया है | और इसके पीक ब्राइटनेस की बात करे तो इसमें 2800 nits ब्राइटनेस और 120 Hz का डिस्प्ले दिया गया है !
vivo v30 5g Os & Processor Features –
vivo v30 मोबाइल के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो इसमें एंड्राइड 14 सिस्टम दिया गया है इस mobile में प्रोसेसर ब्रांड snapdragon दिया गया है और इसमें प्रोसेसर type 7 gen 3 दिया गया है |और इसमें प्रोसेसर core octa core दिया गया है इसमें प्राइमरी क्लॉक स्पीड 2.63 GHz दी गयी है इसमें सेकंड्री क्लॉक स्पीड 2.4 GHz दी गयी है इसमें tertiary क्लॉक स्पीड 1.8 GHz दी गयी है इस mobile की ऑपरेटिंग फ्रीक्वेंसी की बात करे तो इसमें 2g,3g ,4g ,5g ये सारे सिस्टम दिए गये है |
vivo v30 5g Memory & Storage Features –
vivo का यह शानदार फ़ोन दो वेरिंट में आता है इसमें इंटरनल स्टोरेज 128 GB और 256 GB दी गयी है और RAM इसमें 8 GB और 12 GB रेम दी गयी है जिससे आप इसमें गेमिंग का भरपूर आनंद ले सकते है बिना किसी रूकावट के और यह काफी स्मूथ भी चलेगा !
vivo v30 5g Camera Features –
vivo के इस शानदार फ़ोन में आपको प्राइमरी कैमरा 50+50 मेगापिक्सेल का देखने को मिलता है और इसके प्राइमरी कैमरे के फीचर की बात करे तो इसमें काफी सारे फीचर देखने को मिलते है इस मोबाइल में पीछे की साइड दो कैमरा दिए गये है
दोनों 50 मेगापिक्सेल के है और वाइड एंगल कैमरा, ऑटो फोकस , हाई resolution , pano, डॉक्यूमेंट , स्लोमो , timelapse , supermoon, astro pro , स्नैपशॉट , फ़ूड , live फोटो , नाईट , portrait फोटो , विडियो , माइक्रो मूवी , dual view ये सारे फीचर इसमें दिए गये है और इसमें रियर स्मार्ट औरा फ़्लैश लाइट दी गयी है
इस मोबाइल में फ्रंट का कैमरा भी 50 मेगापिक्सेल का दिया है है और इस मोबाइल में पीछे के कैमरे में dual कैमरा लेंस भी दिए गये है
vivo v30 5g Battery & Power Features –
vivo v30 5g फ़ोन में 5000 mAh का पावरफुल बैटरी दिया गया है जिसे एक बार चार्ज करने पर काफी घंटो तक आप फ़ोन को यूज़ कर पाएंगे और खास बात यह है की इस phone को चार्ज करने के लिए type-C पावरफुल 80W का चार्जर दिया गया है जो इस फ़ोन कुछ ही मिनटों में फुल चार्ज कर देता है |
vivo v30 5g price in India –
दोस्तों vivo का यह नया बेहतरीन फ़ोन को भारत में दो वेरिंट में पेश किया गया है और इन दोनों की कीमत भी अलग -अलग राखी गयी है इसमें पहला 8 /128 वाला फ़ोन आता है जिसकी प्राइस फ्लिप्कार्ट पर लगभग 38,999 रूपये रखी गयी है लेकिन अभी यह फ़ोन 12% की छुट पर सिर्फ 33,999 रूपये में मिल रहा है |
वही 12 /256 GB वाले वेरिंट की बात करे तो इसकी कीमत 42,999 रूपये रखी गयी थी लेकिन यह फ़ोन भी अभी फ्लिप्कार्ट पर 11% की छुट पर सिर्फ 37,999 रूपये में मिल रहा है
vivo v30 5g mobile Rating & Review –
दोस्तों अगर आप भी vivo का यह शानदार फ़ोन लेने का मन बना रहे है तो आप एक बार इस फ़ोन की रेटिंग और रिव्यु जरुर देख ले दोस्तों यह रेटिंग और रिव्यु में आपको फ्लिप्कार्ट का बता रहा हु जो इस mobile को मिले हुए है
इस mobile को फ्लिप्कार्ट पर 4.4 का 239 रेटिंग मिला हुआ है और रिव्यु की बात करे तो इस mobile को फ्लिप्कार्ट पर 34 रिव्यु मिले हुए है अब यह जानते है की किसको कितना मिला है !
कैमरा – 4.7 का रेटिंग
बैटरी – 4.5 का रेटिंग
डिस्प्ले – 4.7 का रेटिंग
डिजाईन – 4.6 का रेटिंग