प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना क्या है कैसे आवेदन करें? पीएम स्वनिधि योजना Online Apply

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना क्या है आज हम विस्तार से जानेंगे की प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना क्या है और इसके फायदे क्या क्या है और आप केसे प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनाके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है और प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना कब शुरू हुई और इसकी लास्ट तारीख क्या है

सब कुछ विस्तार से जानेंगे और इस yojana के तहत किन-किन लोगो को loan मिलेगा और कोंन व्यक्ति इसके लिए आवेदन कर सकता है अगर आपको भी यह सब कुछ जानना है तो बने रहिये हमारे इस आर्टिकल में जो जो भी में आपको बताने वाला हु वो सारे पॉइंट मेंने निचे दिए है तो चाहिये शुरू करते है 

  • प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना क्या है?
  • पीएम स्वनिधि योजना कब शुरू हुई
  • पीएम स्वनिधि योजना के लिए कौन पात्र है?
  • पीएम स्वानिधि लोन की लास्ट डेट क्या है?
  • पीएम स्वानिधि से मुझे कितना लोन मिल सकता है?
  • पीएम स्वनिधि योजना App
  • PM Svanidhi Yojana आवश्यक दस्तावेज
  • पीएम स्वनिधि योजना में कैसे आवेदन करें? पीएम स्वनिधि योजना Online Apply

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना क्या है?

PM Svanidhi Yojana एक एसी yojana है जिसके तहत लोगो को loan दिया जाता है लेकिन loan किन लोगो को दिया जाता है वो भी जानते है PM Svanidhi Yojana के तहत ऐसे लोगो को loan दिया जाता है जो लोग  रेहड़ी-पटरी पर कम करते है ऐसे लोगो को सरकार 50 हजार रूपये तक का loan देती है सरकार द्वारा चलाई गई

पीएम स्वनिधि योजना Online Apply

यह loan yojana कोलैट्रल फ्री होती है इस yojana में loan लेने वाले व्यक्ति को बैंक के पास कोई भी चीज़ गिरवी नहीं रखनी होती है बिना कोई सामान गिरवी रखे बिना ही आपको सरकार यह loan दे देती है और यह loan 3 किश्तों में दिया जाता है जेसे की पहले आपको 10 हजार रूपये वाले loan के लिए अप्लाई करना पड़ेगा

और अगर आप वह 10 हजार रूपये टाइम पे वापिस जमा कर देते है तो आपको दूसरी बार 20 हजार तक का loan दिया जाता है और अगर आपक दूसरी बार भी सरे पेसे टाइम पर जमा कर देते है तो फिर आपको 50 हजार रूपये का loan दिया जाता है और इस loan का पैसा आपको 12 महीनो में वापिस जमा करना होता है

PM Svanidhi Yojana कब शुरू हुई

अब हम जानेगे की PM Svanidhi Yojana कब शुरू हुई PM Svanidhi Yojana एक ऐसी बन गयी है जिसने लाखो रेहड़ी पटरी पर कम करने वाले लोगो को लाभ पहुचाया है यह yojana भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा शुरू की गई थी यह yojana 1 जून 2020 को शुरू की गई थी यह yojana आज के समय में काफी ज्यादा पोपुलर हो गई है और इस yojana की वजह से कई मजदूरो को लाभ भी मिला है

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लिए कौन पात्र है?

अब हम बात करने वाले है की इस yojana के लिए कोन कोन व्यक्ति पात्र है और कोन कोन वे लोग है जिन्हें इस yojana के अंतर्गत loan का लाभ मिलेगा तो चलिए जानते है पीएम स्वनिधि योजना में वह सभी लोग आते है और उन सभी को पात्र  माना जायेगा

जो वेंडिंग के कम में 24 मार्च से पहले के जुड़े हुए है वे सभी इसके पात्र है इस yojana के तहत उन सभी स्ट्रीट वेंडर को सरकार द्वारा 10 हजार का loan पुरे 1 साल के लिए दिया जायेगा उस loan का उन्हें कोई भी चार्ज नहीं देना होगा 

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना लोन की लास्ट डेट क्या है? Online Apply

पीएम स्वानिधि लोन yojana  हमारे भारत के pm narendra modi जी के द्वारा चलाई गयी है और इस yojana की शुरूआत 1 जून 2020 में की गयी थी  और इस yojana का लाभ कई सरे रेहड़ी वेंडर को मिला है अब बात करते है की इस yojana की लास्ट डेट क्या है

पीएम स्वनिधि योजना

PM SVANidhi Yojana के तहत गरीब परिवारों के लोगो को भी बिना ग्यारंटी का loan दिया जाता है जिससे वह अपना कोई भी बिजनेस शुरू कर सकते है इस PM SVANidhi Yojana की लास्ट डेट को दिसम्बर 2024 तक बड़ा दी गयी है

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से मुझे कितना लोन मिल सकता है? Online Apply

PM SVANidhi Yojana का फायदा अगर आप भी लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पड़े में आपको बता देता हु की आपको PM SVANidhi Yojana के तहत बिना ग्यारंटी के कितना loan मिल सकता है इस yojana में गरीब परिवार के लोगो तथा रेहड़ी पटरी पर कम करने वाले लोगो के लिए इस yojana को चलाया गया है

इस yojana के तहत 10 हजार से लेकर 50 हजार तक का loan दिया जाता है लेकिन उसके लिए आपको इसकी प्रक्रिया को समझना होगा चलिए जानते है ये केसे loan देते है सबसे पहले आपको 10 हजार के loan के लिए अप्लाई करना होगा और यह loan आपको 1 साल में वापिस जमा करना होता है

अगर आप पहला loan टाइम पर जमा कर देते है तो आपको 20 हजार का loan मिल सकता है और दूसरी बार भी टाइम पर जमा कर दिया तो आपको फिर 50 हजार का loan दिया जायेगा और जरुरी बात इस loan के साथ आपको प्रति वर्ष 7% की दर से ब्याज सब्सिडी भी दी जाएगी

पीएम स्वनिधि योजना App Online Apply

PM Svanidhi Yojana में अगर भी अप्लाई करना चाहते है तो आप ऑनलाइन इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ( PM Svanidhi Yojana ) पे जाकर भी अप्लाई कर सकते है और अगर आप mobile से करना चाहते है तो भी आप इसका app अपने mobile में playstore पर जाकर आपको सर्च करना है PM Svanidhi Yojana तो आपके सामने इसका एप्प आ जायेगा तो वहा से भी आप उसे install कर सकते है और उसका यूज़ कर सकेंगे

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना

PM Svanidhi Yojana आवश्यक दस्तावेज

PM Svanidhi Yojana में आवेदन करने के लिए जो भी इछुक उम्मीदवार है उस व्यक्ति के पास कुछ जरुरी दस्तावेज होने चाहिए तभी वह इस yojana में आवेदन कर सकता है देखे पूरी लिस्ट

आवश्यक दस्तावेज>
  1. आवेदक का आधार कार्ड,
  2. पैन कार्ड,
  3. बैंक खाता पासबुक,
  4. मोबाइल नंबर,
  5. वर्तमान मोबाइल नंबर और
  6. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि

यह सारे दस्तावेज आवश्यक है यह सभी आपके पास होना चाहिए और अगर आपके पास यह सब कुछ है तो आप अप्लाई कर सकते है

आवेदन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे > PM Svanidhi Yojana

पीएम स्वनिधि योजना में कैसे आवेदन करें? पीएम स्वनिधि योजना Online Apply

PM Svanidhi Yojana में आवेदन करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक मेने ऊपर दिया उस लिंक पर क्लिक करने आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है 

  1. सबसे पहले आपको home पेज पर आ जाना है फिर आपको ऊपर लॉग इन के पास एक apply for loan का बटन दिखेगा वहा पर क्लिक कर दे 
  2. अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा वहा पर आपको अपना mobile numbar डालना है फिर आपके उस mobile नंबर पर एक otp आएगा वो आपको वहा पर डाल देना है 
  3. उसके बाद नया पेज आपके सामने ओपन होगा वहा पर आपसे जो भी जानकारी मांगी जाएगी वह सभी डॉक्यूमेंट वह पर अपलोड कर देना है 
  4. उसके बाद आपको सभी को चेक करके पूरी complete detail भर देना है 
  5. अब आपको सबमिट कने का बटन दिखेगा तो आपको वहा पर सबमिट कर देना है फिर आपका फॉर्म का प्रिंट रेडी हो जायेगा जिसे आप प्रिंटर की मदद से निकल लेना और उसे संभल कर रखना है 
  6. ये सारे step को complete करने पर आपका फॉर्म सबमिट हो जायेगा 

Leave a Comment