Odysse Evoqis अगर आप भी इलेक्ट्रिक बाइक लेने का सोच रहे है तो एक बार इस आर्टिकल को जरुर पड़े क्योकि में आपको बहुत ही शानदार इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बताने जा रहा हु अभी इलेक्ट्रिक बाइक का क्रेज काफी ज्यादा बड़ गया है और पेट्रोल के ज्यादा महंगे होने के कारण भी काफी लोग इलेक्ट्रिक बाइक को खरीद रहे है वेसे तो market में काफी सारी अलग-अलग कंपनियों की इलेक्ट्रिक बाइक आ गयी है लेकिन आपको बाइक लेने से पहले हमेशा पहले पूरी जानकारी और उसके फीचर के बारे में पता होना चाहिए |
Odysse Evoqis Electric Bike Specifications –
Odysse Evoqis की इस बाइक का लुक काफी ज्यादा स्टाइलिश है और यह बाइक KTM, और Kawasa Ninja को टक्कर देती है और इस बाइक में काफी सारे फीचर दिए है और बाइक की टॉप स्पीड 80km/h है और इसमें 141 km की रेज दी गयी है और इसका मोटर पॉवर 3000 watt है और इसका चार्जिंग टाइम 6 Hr है
Odysse Evoqis Electric Bike General Features –
इस इलेक्ट्रिक बाइक के ब्रांड का नाम odysse है और इसका मॉडल नाम Evoqis है और यह बाइक 2024 में लौंच हुई है और इस बाइक का कलर ग्रीन , रेड , ब्लू है और इस बाइक की ट्रांसमिशन टाइप 4-स्पीड दी गयी है और इसमें मैक्सिमम torque 64 Nm दिया है और सीमे मैक्सिमम 80km/h है और इसकी रेंज 141km है और इस बाइक का console फीचर स्पीडो मीटर है
Odysse Evoqis Electric Bike Power Features –
Odysse Evoqis की इस शानदार इलेक्ट्रिक बाइक के पॉवर फीचर की बात करे तो इस बाइक की बैटरी लिथियम आयन की दी गयी है और इस इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी कैपेसिटी 4.32 Kw दी गयी है और इस बाइक की मोटर की पॉवर करीब 3000 watt दी गयी है और सबसे जरुरी इस बाइक का चार्जिंग टाइम लगभग 6 घंटे तक का है
Odysse Evoqis Electric Bike Wheel And Tire Features –
Odysse Evoqis बाइक के व्हील और टायर की बात करे तो इसमें अगर टायर की बात करे तो इसमें टूयूबलेस टायर दिए है और इसके व्हील की बात करे तो इसमें Alloy Wheel दिए है और इस बाइक के आगे की टायर की साइज़ 110/70 – 17 दी गयी है और पीछे के टायर की साइज़ 140/70 – 17 दी गयी है
Odysse Evoqis Electric Bike Brake Features –
Odysse Evoqis की इस जबरदस्त बाइक के ब्रेक फीचर की बात करे तो इसमें सामने के टायर में डिस्क ब्रेक दिए है और पीछे के टायर में भी इसमें डिस्क ब्रेक दिए है |
Odysse Evoqis Electric Bike Suspension –
Odysse Evoqis की इस बाइक में सामने का सस्पेंशन की बात करे तो इसमें telescopic फोर्क दिया है और मेन सस्पेंशन इसमें ” Dual Coil Spring” दिया है
Odysse Evoqis Electric Bike Dimensions –
Odysse Evoqis की इस जोरदार इलेक्ट्रिक बाइक के डाइमेंशन्स की बात करे तो इसमें सबसे पहले इसकी लेंथ आती है
Length | 1800 mm |
Width | 740 mm |
Height | 1150 mm |
Wheelbase | 1410 mm |
Seat Height | 980 mm |
Kerb Weight | 150 kg |
Total Weight | 150 kg |
Ground Clearance | 170 mm |
Odysse Evoqis Electric Bike Additional Features –
Odysse Evoqis बाइक के अदर फीचर की बात करे तो इस इलेक्ट्रिक बाइक में 4 ड्राइव मोड दिए है और इस बाइक में मोटर cut – off switch दिया है और इसमें anti – theft लॉक फीचर भी दिया है
Odysse Evoqis Electric Bike Warranty –
दोस्तों इस शानदार बाइक की वार्रंटी की बात करे तो इस बाइक में बैटरी की वारंटी की बात करते है इसमें 3 साल की बैटरी की वारंटी दी गयी है और 50,000 km से पहले अगर कोई प्रॉब्लम आती है बैटरी में तो कम्पनी चेंज करती है और इसमें मोटर , चार्जर , कंट्रोलर , कन्वेटर , टायर इस सभी की वारंटी 1 साल की दी गयी है और इसमें भी 50,000 km बाइक के चलने से पहले कोई प्रॉब्लम आती है कम्पनी चेंज करती है और इसमें कम्पनी द्वारा यह भी बताया गया है की अगर वाटर डेमेज या कोई एक्सीडेंट डेमेज होती है तो वह वारंटी में शामिल नही होगा उसका आपको ही रिपेयर करवा होगा |
Odysse Evoqis Electric Bike Price in India –
दोस्तों अब मेन बात आती है की आखिर इस बाइक का price क्या होगा तो चलिए में आपको यह भी बता देता हु दरसल इस बाइक की कीमत भारत में 1,71,250 रूपये रखी गई है लेकिन अभी आप इस बाइक को फ्लिप्कार्ट से बुकिंग करते है तो आपको 5 से 6 हजार तक का फायदा हो सकता है क्योकि यह बाइक फ्लिप्कार्ट पर 3%छुट के साथ सिर्फ 1,66,000 रूपये में आप इसे एक्स शोरूम प्राइस पर बुकिंग कर सकते है