Motorola Edge 50 Pro – मोटोरोला अपना एक और शानदार फीचर के साथ स्मार्टफोन लांच करने जा रहा है अगर आप भी एक अच्छा सा स्मार्टफोन लेने का सोच रहे है तो Motorola Edge 50 Pro आपके लिए एक बेस्ट फ़ोन हो सकता है लेकिन आपका बजट लगभग 35 से 40 हजार तक का है तभी आप इसे खरीद पाएंगे मोटोरोला के इस फ़ोन में काफी अच्छा कैमरा सेटअप देखने को मिलता है साथ ही पॉवर फुल बैटरी भी इसमें दी गयी है चलिए इस फ़ोन के बारे में डिटेल के साथ जानते है |
Motorola Edge 50 Pro specification –
मोटारोला अपने आप में एक बहुत ही दमदार और पावरफुल मोबाइल है और यह बहुत जल्द ही भारत में लांच होने वाला है तो इसके स्पेसिफिकेशन कि अगर हम बात करते हैं तो इस मोबाइल में 12gb का रैम दिया जा रहा है और इस मोबाइल में 256 जीबी का रोम यानी की स्टोरेज दिया जाएगा उसी के साथ इसका 6.7 इंच का डिस्प्ले आपको इस फोन में देखने को मिलने वाला है
यह भी पड़े – POCO C61 यह शानदार फ़ोन मिल रहा है flipkart पर सिर्फ 6,999 रु में 5000 mAh बड़ी बैटरी के साथ जल्दी खरीद लो
और इस फोन में 50 मेगापिक्सल प्लस 13 मेगापिक्सल प्लस 10 मेगापिक्सल का बैक साइड में आपको कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है और उसी के साथ सामने का कैमरा इसमें 50 मेगापिक्सल का आपको देखने का मिलेगा और इस फोन में 4500 mAh की बैटरी मिलने वाली है और उसी के साथ 7 जेनरेशन 3 इसमें प्रोसेसर आपको मिलने वाला है तो काफी तगड़ा फोन है दोस्तों तो चलिए इसके बारे में पूरी डिटेल के साथ जानते हैं
Motorola Edge 50 Pro Display –
मोटोरोला के इस शानदार फोन में आपको 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और इस फोन के रेजोल्यूशन की बात करें तो इसमें 2712×1220 पिक्सल दिया गया है और इसमें डिस्पले टाइप की बात करें तो सुपर एचडी 1.5k डिस्प्ले इस फोन में दिया गया है और इस फोन के डिस्प्ले की आदर फीचर की बात करें तो इसमें 144 hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है और टच रेट 360 hz ka दिया गया है और यह फोन गेमिंग के लिए काफी तगड़ा फोन होने वाला है क्योंकि इसमें गेमिंग मॉड भी दिया गया है और इस फोन में पिक ब्राइटनेस 2000 nits दिया गया है
Motorola Edge 50 Pro Os & Processor Features –
Motorola के शानदार फोन के प्रोसेसर यानी कि ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है और इसमें प्रोसेसर ब्रांड की बात करें तो स्नैपड्रेगन दिया गया है प्रोसेसर टाइप इसका 7 जेनरेशन 3 मोबाइल प्लेटफार्म दिया गया है प्रोसेसर और इसका उल्टा हो रहे हैं और प्राइमरी क्लॉक स्पीड की बात करें तो 2.63 GHz है और सेकेंडरी क्लॉक स्पीड 2.4 GHz है और tertiary क्लॉक स्पीड 1.8 GHz दिया है और इस फोन की ऑपरेटिंग फ्रीक्वेंसी की बात करें तो इसमें 2G 3G 4G और 5G यह सारे इसमें ऑपरेटिंग फ्रीक्वेंसी दी गई है
Motorola Edge 50 Pro Memory & Storage Features –
Motorola के शानदार फोन की इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो इसमें 256 बीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है और उसके साथ इसकी रैम की बात करें तो उसमें 12 जीबी करें दिया गया है क्योंकि काफी अच्छी बात है और यह गेमिंग के लिए भी का प्लस पॉइंट आपके लिए हो सकता है
Motorola Edge 50 Pro Camera Features –
Motorola के शानदार फोन में आपको बैक साइड में 3 कैमरा सेटअप देखने को मिलते हैं जिसमें पहला कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया है और दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सेल का दिया है और तीसरा कैमरा 10 मेगापिक्सल कर दिया है और इस फोन के फ्रंट कैमरे की बात करें तो 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा इसमें दिया गया है और पीछे में सिंगल फ्लैशलाइट इसमें दी गई है और फुल एचडी रिकार्डिंग का फीचर भी आपको इसमें मिल जाता है इस फोन का फ्रेम रेट 240 fps, 120fps , 60fps , 30fps , दिया है
Motorola Edge 50 Pro Battery –
Motorola के इस दमदार फ़ोन में 4500 mAh का बैटरी दिया गया है और इसे चार्ज करने के लिए बहुत ही फ़ास्ट 125w का पॉवर फुल चार्जर दिया है
Motorola Edge 50 Pro Price in India –
Motorola के इस फ़ोन की कीमत की बात बात करे तो इस फ़ोन की कीमत flipkart पर अभी 41,999 रूपये रखी गई थी लेकिन अभी यह फ़ोन flipkart पर 14% की छुट पर सिर्फ 35,999 रूपये में मिल रहा है
Top Keywords –