iQOO एक से बढकर एक फ़ोन मार्किट में पेश करता रहता है वही iQOO ने iQOO Neo 7 Pro के बाद अपना एक और दमदार फ़ोन iQOO Neo 9 Pro 5G को मार्केट में उतार दिया है |iQOO के मोबाइल ने शुरू से ही मार्केट में अपना काफिला बना रखा है | iQOO Neo 9 Pro 5G मोबाइल में काफी तगड़े और दमदार फीचर दिए गये है
इस मोबाइल में काफी सारे इम्प्रूवमेंट किये है | iQOO Neo 9 Pro में 8GB रेम और 256GB इन्टरनल स्टोरेज दी गयी है | इस मोबाइल में पीछे की और 2 शानदार कैमरा दिए है मेन कैमरा 50 MP का दिया है जिसका Zoom काफी तगड़ा है | और 5160 mAh की पॉवरफुल बैटरी दी गयी है | चलिए अब विस्तार के साथ इस मोबाइल के बारे में जानते है |
iQOO Neo 9 Pro 5G Mobile Specifications
iQOO Neo 9 Pro Display Features –
- iQOO Neo 9 Pro फ़ोन में 6.78 इंच का डिस्प्ले दिया गया है |
- Resolution की बात करे तो इसमें 1260 x 2800 pixels का Resolution दिया गया है |
- और इस मोबाइल में LTPO Amoled डिस्प्ले दिया है |
- इस मोबाइल में HD Game Support दिया गया है |
- इस मोबाइल के अदर डिस्प्ले फीचर की बात करे तो इसमें Max Refresh Rate: 144 Hz, Peak Brightness: 3000 nits दिया गया है |
Os & Processor Features –
- iQOO Neo 9 Pro फ़ोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो इसमें Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है |
- इस मोबाइल के प्रोसेसर ब्रांड की बात करे तो इसमें Snapdragon ब्रांड दिया है |
- iQOO के इस मोबाइल में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 का प्रोसेसर दिया गया है |
- इस मोबाइल octa core प्रोसेसर दिया है |
- iQOO के इस मोबाइल के Operating Frequency की बात करे तो इसमें 2G, 3G, 4G, 5G ये सभी दी गयी है |
Memory & Storage Features
- iQOO Neo 9 Pro फ़ोन के इंटरनल स्टोरेज की बात करे तो इसमें 256 GB का स्टोरेज दिया गया है |
- इस मोबाइल की रेम की बात करे तो सीमे 12+12 और 8+8 GB का रेम दिया गया है |
- इस mobile में मेमोरी card सपोर्ट सिस्टम नही दिया गया है
iQOO Neo 9 Pro Camera Features
- iQOO Neo 9 Pro फ़ोन में पीछे की और 2 कैमरा दिए है जो 20x तक zoom हो जाता है और इसमें पहला कैमरा 50 मेगापिक्सेल का wide कैमरा दिया है
- दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सेल का दिया है जिसमे ultra wide angel दिया गया है
- इस मोबाइल में 16 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है |
- इस mobile में Full HD Recording किया जा सकता है और इसमें विडियो रिकॉर्डिंग रेजुलोशन की बात करे तो ये सारे फीचर दिए है Continuous Shooting High Dynamic Range mode (HDR) SuperMoon 20 x Digital Zoom Auto Flash Face detection Touch to focus
- विडियो रिकॉर्डिंग के लिए 7680×4320 @ 30 fps / 3840×2160 @ 30 fps
- इस mobile में ये सारे sensor दिए है IMX920, CMOS image sensor, Exmor-RS CMOS Sensor
Battery & Power Features
- iQOO Neo 9 Pro फ़ोन की बैटरी कैपेसिटी की बात करे तो इसमें 5160 mAh की पावरफुल बैटरी दी गयी है |
- इस मोबाइल में Li-Polymer बैटरी दी गयी है |
- इस mobile में 120w का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है और type c चार्जर दिया है |
यह भी पड़े – घर के लिए ख़रीदे ये 2 Best Android Mi & Acer TV 32 inch In India under 15000
iQOO Neo 9 Pro Dimensions
- iQOO Neo 9 Pro फ़ोन की width की बात करे तो इसकी 75.68 mm width दी गयी है |
- iQOO Neo 9 Pro फ़ोन की हाइट की बात करे तो इसकी 163.53 mm हाइट दी गयी है |
- iQOO Neo 9 Pro फ़ोन की Thickness की बात करे तो इसकी 7.9 mm depth दी गयी है |
- iQOO Neo 9 Pro फ़ोन की weight की बात करे तो इसका 190 ग्राम वजन है |
Multimedia Features
- iQOO Neo 9 Pro फ़ोन में FM Radio फीचर नही दिया गया है और ना ही fm रिकॉर्डिंग फीचर दिया है |
iQOO Neo 9 Pro 5G price in india
- iQOO Neo 9 Pro फ़ोन के कीमत की बात करे 8 / 256 GB की कीमत लगभग Rs. 37,999 तक हो सकती है और यह सभी प्लेटफार्म पर कम ज्यादा हो सकती है