POCO ने हल ही में अपना एक और धमाकेदार नये लुक के साथ अपना POCO X6 Neo 5G फ़ोन market में उतार दिया है इस स्मार्टफोन का डिजाईन पूरी तरह से iphone के जेसा दिया है और यह देखने में काफी ज्यादा स्टाइलिश लगता है POCO X6 Neo 5G फ़ोन में काफी सारे फीचर दिए है जो इस फ़ोन को खास बनाते है | अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन लेने का सोच रहे है तो आप POCO X6 Neo 5G फ़ोन को भी ले सकते है अगर आपका भी बजट 15 हजार के आस-पास है तो |
POCO X6 Neo 5G mobile स्पेसिफिकेशन –
POCO X6 Neo 5G फ़ोन में 8GB रेम और 128GB स्टोरेज दिया गया है और इस मोबाइल में प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सेल का दिया है और इस फ़ोन में 6.67 इंच का फुल HD डिस्प्ले भी दिया है और इसमें 5000 mAh का पॉवर फुल बैटरी भी दिया गया है आइये इस फ़ोन के बारे में विस्तार से जानते है |
POCO X6 Neo 5G mobile Display –
poco के इस मोबाइल में 6.67 इंच का FullHD डिस्प्ले दिया है और इस mobile में 2400 x 1080 Pixels का रेसोलुशन दिया गया है और इस mobile में (ARM Mali-G57 MC2) GPU सिस्टम दिया गया है और इस मोबाइल में 120Hz का AMOLED Display दिया गया है और इस mobile के डिस्प्ले के और फीचर की बात करे तो इसमें 1000 Nits Peak Brightness, 240Hz Touch Sampling Rate, भी दिया गया है |
POCO X6 Neo 5G mobile Os & Processor Features –
- POCO X6 Neo 5G फ़ोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो इसमें Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है |
- इस मोबाइल के प्रोसेसर ब्रांड की बात करे तो इसमें Mediatek ब्रांड दिया है |
- POCO X6 Neo 5G के इस मोबाइल में Dimensity 6080 का प्रोसेसर दिया गया है |
- इस मोबाइल octa core प्रोसेसर दिया है |
- POCO X6 Neo 5G के इस मोबाइल के Operating Frequency की बात करे तो इसमें 2G, 3G, 4G, 5G ये सभी दी गयी है |
Memory & Storage Features
- POCO X6 Neo 5G फ़ोन के इंटरनल स्टोरेज की बात करे तो इसमें 128 GB का स्टोरेज दिया गया है |
- इस मोबाइल की रेम की बात करे तो सीमे 8 GB का रेम दिया गया है |
- इस mobile में मेमोरी card Hybrid Slot दिया गया है
POCO X6 Neo Camera Features
- POCO X6 Neo फ़ोन में पीछे की और 2 कैमरा दिए है जो 10x तक zoom हो जाता है और इसमें पहला कैमरा 108 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया है
- दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सेल का दिया है
- इस मोबाइल में 16 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है |
- इस mobile में Full HD Recording किया जा सकता है
- विडियो रिकॉर्डिंग के लिए Rear Camera: Main Camera: 1080p (at 30 fps), 720p at 30 fps) | Front Camera: 1080p (at 30 fps), 720p (at 30 fps)
Battery & Power Features
- POCO X6 Neo फ़ोन की बैटरी कैपेसिटी की बात करे तो इसमें 5000 mAh की पावरफुल बैटरी दी गयी है |
- इस मोबाइल में Li-Polymer बैटरी दी गयी है |
- इस mobile में 33w का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है और type c चार्जर दिया है |
यह भी पड़े – घर के लिए ख़रीदे ये 2 Best Android Mi & Acer TV 32 inch In India under 15000
POCO X6 Neo Dimensions
- POCO X6 फ़ोन की width की बात करे तो इसकी 74.95 mm width दी गयी है |
- POCO X6फ़ोन की हाइट की बात करे तो इसकी 161 .11 mm हाइट दी गयी है |
- POCO X6 फ़ोन की Thickness की बात करे तो इसकी 6 .79 mm depth दी गयी है |
- POCO X6 Neo फ़ोन की weight की बात करे तो इसका 175 ग्राम वजन है |