REDMI 12 5G नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे एक और धमाकेदार ब्लॉग आर्टिकल में दोस्तों दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे REDMI 12 5G फ़ोन के बारे में दोस्तों यह Mi की तरफ से आने वाला एक ऐसा आल राउंडर फ़ोन है जो आपको कम कीमत में भी काफी सारे फीचर देता है और इस फ़ोन का मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड है क्योकि यह है आल राउंडर फ़ोन है चलिए इसके बारे में पूरी डिटेल के साथ जानते है |
REDMI 12 5G Specifications –
REDMI 12 5G फ़ोन की जब बात आती है तो यह फ़ोन 12 से 13 हजार में आने वाले सभी फ़ोन को पीछे छोड़ता है क्योकि इसमें काफी सारे फीचर है और खास बात तो यह है की यह 5G फ़ोन है इस फ़ोन में 6GB रेम और 128GB का स्टोरेज दिया है और इस फ़ोन में Full HD+ डिस्प्ले भी दिया है और इस फ़ोन में 5000 mAh का पॉवरफुल बैटरी दिया है और इसमें 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा दिया है और भी कई सारे फीचर दिए है जिनके बारे में हम आगे बात करेंगे
REDMI 12 5G Display –
Redmi 12 5G मोबाइल के डिस्प्ले की बात करे तो इस फोन में 6.79 इंच का Full HD+ display दिया गया है और इस का रेजोल्यूशन 2460× 1080 पिक्सल दिया गया है और इस के GPU की बात करें तो इसमें Adreno GPU दिया गया है और इस मोबाइल के बाकी और फीचर की बात करे तो इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया है और 240Hz ka टच सैंपलिंग रेट दिया है और इसमें 550 nits peak brightness दिया है
Redmi 12 5G Mobile प्रोसेसर –
Redmi के इस ऑल राउंडर फोन में ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो इसमें Android 13 दिया गया है और इसमें प्रोसेसर ब्रांड snapdragon दिया है | और इसमें प्रोसेसर टाइप snapdragon 4 gen 2 दिया गया है और इसमें प्रोसेसर core octa core दिया गया है इसमें फ़ोन की प्राइमरी क्लॉक स्पीड 2.2 GHz दी गयी है सेकेंडरी क्लॉक स्पीड 2 GHz दी गयी है और इस फ़ोन में 2G, 3G, 4G, 5G सपोर्ट दिया गया है
यह भी पड़े – POCO C61 यह शानदार फ़ोन मिल रहा है flipkart पर सिर्फ 6,999 रु में 5000 mAh बड़ी बैटरी के साथ जल्दी खरीद लो
Redmi 12 5G Mobile मेमोरी स्टोरेज फीचर –
Redmi12 5G मोबाइल में इंटरनल स्टोरेज 128जीबी का दिया गया है और रेंम 6GB का दिया गया है वह एक्सपेंडेबल स्टोरेज की बात करें तो इसमें 1tb तक का सपोर्ट दिया गया है और मेमोरी कार्ड स्लॉट टाइप की बात करते इसमें हाइब्रिड स्टॉल दिया गया है
Redmi 12 5G Mobile कैमरा फीचर –
रेडमी 12 5G मोबाइल के अंदर पीछे की साइड में 50 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलता है उसी के साथ इसमें फ्रंट कैमरे की बात करें तो 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और इसमें पीछे की ओर एक फ्लैशलाइट दी गई है और इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग रेजोल्यूशन की बात करें तो इसमें 1080 पिक्सल का रेगुलेशन दिया है जो 30 एफसी पर वीडियो शूट करता है
और दूसरा इसमें 720 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है वह 30 एफसी पर वीडियो शूट करता है और सामने की कैमरे की बात करे तो इसमें 1080 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है जो 30 एफसी पर वीडियो शूट करता है और 720 पिक्सल का एक और रेजोल्यूशन दिया गया जो 30 एफसी पर वीडियो शूट करता है
Redmi 12 5G Mobile बैटरी और पॉवर फीचर –
redmi के इस फ़ोन के बैटरी की बात करे तो इसमें 5000 mah का पॉवरफुल बैटरी दिया गया जिससे आप अच्छी खासी गेमिंग कर सकते है और इसमें लिथियम पॉलीमर बैटरी दी गयी है
Redmi 12 5G Mobile Price in India –
Redmi 12 5G mobile की कीमत की बात करे तो इस mobile की कीमत फ्लिप्कार्ट पर करीब 17,999 रूपये दी गयी है लेकिन यह फ़ोन अभी flipkart पर 27% की छुट पर सिर्फ 12,999 रूपये में मिल रहा है